नागरि‍कों को सूचना प्राप्‍त करने हेतु उपलब्‍ध सुवि‍धाओं के वि‍वरण, पुस्‍तकालय के पठन कक्ष के कार्यदि‍वस सहि‍त, यदि‍ जनता के लि‍ये अनुरक्षि‍त है तो, की

  • उन वि‍भि‍न्‍न योजनाओं से संबंधि‍त जानकारी के वि‍वरण जो इलैक्‍ट्रानि‍क फार्मेट में उपलब्‍ध हैं ।
    • रा0स0वि‍0नि‍0 द्वारा कार्यान्‍वि‍त योजनायें/कार्यक्रम
    • सहायता का योजनाबद्ध पैटर्न
    • कामन लोन एप्‍लि‍केशन फार्म
    • मंजूरी/वि‍मुक्‍ति‍ डाटाबेस
  • सूचना के प्रसारण हेतु वि‍भाग द्वारा अपनाये गये जनता को उपलब्‍ध तरीके, पद्धति‍यां अथा सुवि‍धायें
क्र0सं0 उपलब्‍ध सुवि‍धा उपलब्‍ध सूचना की प्रकृति‍ कार्य दि‍वस
1 बैवसाइट –www.ncdc.in वि‍त्‍त और वि‍त्‍तपोषण, ब्‍याज की दर/मार्गदर्शि‍कायें,संबधर्नात्‍मक एवं वि‍कासात्‍मक कार्यकलाप और कार्यक्रम, सहायता का पैटर्न, कुछ सहायता प्रदत्‍त सफल सहकारि‍तायें, राज्‍यों का वर्गीकरण, सर्कुलर, संपर्क, बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्‍न, साईट मेप, फीड बैक आदि 24 घंटे
2 पुस्‍तकालय -तदैव –और रि‍पोर्टों, बुलेटि‍नों आदि‍ के रूप में अन्‍य संबंधि‍त सूचना पूर्वाहन 9.00 बजे से अपराहन 5.30 बजे तक(सोमवार से शुक्रवार तक)
3 मुख्‍यालय में संबंधि‍त प्रभाग सहायता प्रदत्‍त कार्यक्रमों और कार्यकलापों के संबंध में समस्‍त सूचना - तदैव -
4 क्षेत्रीय नि‍देशालय (18) वि‍भि‍न्‍न स्‍थानों पर अवस्‍थि‍त - तदैव - - तदैव -